Telangana: रेवंत रेड्डी CM, मल्लू भट्टी डिप्टी सीएम... इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें कैबिनेट की पूरी लिस्ट
Revanth Reddy Oath Ceremony: तेलंगाना में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद आज मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उप मुख्यमंत्री समेत इन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। यहां देखें तेलंगाना कैबिनेट की पूरी लिस्ट...;
Revanth Reddy Oath Ceremony: तेलंगाना में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चार दिन तक खींचतान हुई। आखिरकार आज राज्य को मुख्यमंत्री मिल गया है। रेवंत रेड्डी ने आज गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों की मौजूदगी में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी को शपथ दिलाई। इसके अलावा मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और मंत्री पद के लिए 10 नेताओं ने शपथ ली।
इन नेताओं ने ली शपथ
सीएम रेवंत रेड्डी के साथ उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क समेत मंत्री पद की शपथ लेने वाले 10 नेताओं में दामोदर राजा नरसिम्हा, उत्तम कुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, सीताक्का, पोन्नम प्रभाकर, श्रीधर बाबू, तुम्मला नागेश्वर राव, कोंडा सुरेखा, जुपल्ली और कृष्णा पोंगुलेटी शामिल हैं।
ये दिग्गज हुए शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। वहीं, विधानसभा की संख्या के अनुसार तेलंगाना में मुख्यमंत्री सहित 18 मंत्री हो सकते हैं।
विरोध के बाद लगी रेवंत के नाम पर मुहर
बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम की रेस में कई नाम थे, लेकिन इस रेस में रेवंत रेड्डी सबसे शीर्ष स्थान पर थे। सीएम के नाम को लेकर विधायक दल की बैठक भी हुई, सभी विधायकों से विचार-विमर्श भी किया गया। इसके बाद कुछ विधायकों ने विरोध भी किया, लेकिन अंत में कांग्रेस आलाकमान ने रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 10 साल से सत्ता में काबिज भारत राष्ट्र समिति (BRS) को हराया है। यहां कांग्रेस ने 119 में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि BRS को 39 सीट पर सिमट कर रहना पड़ा।