Chamoli News: जानें ग्लेशियर टूटने से कौन सा प्रोजेक्ट हुआ पूरी तरह से तबाह
इंडिन तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 200 से अधिक जवान राहत एंव बचाव में लगे हैं। एसडीआरजी की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है।;
उत्तराखंड के चमोली में आज ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चमोली जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पहुंच गई हैं। इस तबाही में कई ग्रामीणों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ग्लेशियर टूटने की वजह से यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा और तपोवन हाईड्रो प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ है। पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा पर लगभग 50 मजूदर काम कर रहे थे जोकि लापता हैं। मजदूरों को ढूंढने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन जारी है।
इंडिन तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 200 से अधिक जवान राहत एंव बचाव में लगे हैं। एसडीआरजी की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
बता दें कि गृह मंत्रालय पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहा है। आईटीबीपी गृह मंत्रालय के संपर्क में है। आइटीबीपी के रीजनल रिस्पांस सेंटर, गोचर से एक बड़ी टीम की रवाना की गई है। आइटीबीपी की पर्वतारोही टीम साथ ही तुरंत ब्रिज बनाने में माहिर जवानों को रवाना किया गया है। 200 जवानों को पहले ही जोशीमठ से रवाना किया जा चुका है।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए
सीएम ने जारी किया संपर्क नंबर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।
कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं। मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं- मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर दहशत ना फैलाएं। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं। आप सभी धैर्य बनाए रखें।' स्थिति पर गृह मंत्रालय की नजर