Rishikesh: भारी बारिश के बीच Karnprayag Tunnel में फंसे 100 से ज्यादा मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rishikesh: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बीच ऋषिकेश में कर्णप्रयाग सुरंग में 100 से ज्यादा मजदूर फंस गए हैं।;

Update: 2023-08-14 09:41 GMT

Rishikesh Tunnel: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कर्णप्रयाग सुरंग (Karnprayag Tunnel) में बारिश के कारण 100 से ज्यादा मजदूर फंस गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम (SDRF team) टनल के भीतर पहुंच चुकी है और मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसमें 100 से ज्यादा मजदूर फंस गए हैं।

लैंडस्लाइड के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद 

दूसरी ओर भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा (Chardham Yatra) पर भी रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश (Rain) ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) के कारण कहीं पुल तो, कहीं घर ढह रहा है। इसी कारण से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) यात्रा अगले दो दिनों के लिए स्थिगित कर दी गई है। बारिश आम लोगों पर आफत बनकर बरस रही है। बारिश के कारण राज्य में नदी-नाले उफान मार रहा है। वहीं, लैंडस्लाइड (Landslide) के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं।

पहाड़ से भारी मलबा आने से कई गाड़ियां दबी

मौसम विभाग (Weather Department) ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Alert Issued) किया है। विभाग ने गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है। हादसे में कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ से भारी मलबा आने के चलते कई गाड़ियां दब गई हैं। हालांकि, इससे किसी भी तरह जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand Rain: हिमाचल के बाद उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, चारधाम यात्रा पर लगी रोक

Tags:    

Similar News