आरकेएस भदौरिया बोले- चीन के साथ चल रही बातचीत, नई स्थिति पैदा हुई तो हम पूरी तरह तैयार

एयर चीफ मार्शल ने रक्षा बजट पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूंजीगत खर्च में (20 हजार करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है।;

Update: 2021-02-04 05:17 GMT

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने गुरुवार को भारत और चीन के बीच चल रहे मतभेदों और सेना की तैयारी पर बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। जितनी फोर्स की जरूरत है हमने तैनाती की है। हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

एयर चीफ मार्शल ने रक्षा बजट पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूंजीगत खर्च में (20 हजार करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी (20 हजार करोड़ रुपये) के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। इससे तीनों सेनाओं (थल, जल और वायुसेना) को मदद मिली। मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है। 

आज हमारे पास निर्बाध एयर स्पेस सर्विलांस क्षमता मौजूद

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते बुधवार को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने एयरो इंडिया 2021 कार्यक्रम में रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी निर्माण की बढ़ती ताकत की प्रशंसा की थी। 

कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शल ने कहा था कि आज हमारे पास निर्बाध एयर स्पेस सर्विलांस क्षमता मौजूद है। खास बात यह है कि इसे हमारे देश की इंडस्ट्री ने तैयार किया है। स्वदेशी निर्माण की क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र की सरकार ने कई कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने नीति में कई परिवर्तन किए। आज नए जेनेरेशन की तकनीक देश (भारत) में ही तैयार हो रही है।

Tags:    

Similar News