रोड एक्सीडेंट इन इंडिया 2021 की रिपोर्ट: इन वजहों से एक साल में इतने लाख लोगों की गई जान, पढ़ें चौंकाने वाले आंकड़े

देश में सड़क हादसों को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।;

Update: 2022-12-29 10:47 GMT

देश में सड़क हादसों को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। मंत्रालय ने रोड एक्सीडेंट इन इंडिया-2021 के नाम से इस रिपोर्ट को जारी किया है। रिपोर्ट में सड़क हादसों में सबसे बड़ा कारण सीट बेल्ट न पहनना और हेलमेट न पहनना है। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं।

रोड एक्सीडेंट इन इंडिया-2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में कार सीट बेल्ट न पहनने से 16,397 लोगों को अपना जान गंवानी पड़ी। जबकि हेलमेट न पहनने से 46,593 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें 32,877 लोग वो हैं, जो बाइक चलाने वाले थे। जबकि 13,716 बाइक चलाने वाले के साथ पीछे बैठ थे। एक साल के अंदर कुल 4,12,432 सड़क हादसे हुए थे।

रिपोर्ट बताती है कि इसमें से 1,53,972 लाख लोगों की मौत हुई। जबकि सड़क दुर्घटना के दौरान 3,84,448 लोग घायल हुए थे। जबकि कार दुर्घटना के दौरान सीट बेल्ट न पहनने की वजह से 39,231 लोग घायल हुए। सीट बेल्ट और हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों के जरिए सड़क दुर्घटना में बड़े हादसे और गंभीर चोटों से बचा जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 4 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के पालघर में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। क्योंकि कार में साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले पीछे सीट पर बिना सीट बेल्ट के बैठे हुए थे। कार स्पीड में होने की वजह से डिवाइडर से टकरा गई और ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया था। इस हादसे में दोनों को बिना सीट बेल्ट लगाए अपना जान गंवानी पड़ी थी। आगे बैठे चालक सीट बेल्ट की वजह से घायल हो गए थे। 

Tags:    

Similar News