अयोध्या विवादः SC के रोजाना सुनवाई के फैसले का RSS ने किया स्वागत, कही ये बात..
अयोध्या को लेकर बीते दो दशक से ज्यादा समय से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को सुप्रीम को ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में अब छह अगस्त रोजाना (Day to day) सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि खुली अदालत में सुनवाई होगी। मध्यस्थता पैनल फेल हो गया है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है।;
अयोध्या को लेकर बीते दो दशक से ज्यादा समय से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को सुप्रीम को ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में अब छह अगस्त रोजाना (Day to day) सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि खुली अदालत में सुनवाई होगी। मध्यस्थता पैनल फेल हो गया है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है।
Rashtriya Swayamsevak Sangh: We welcome Supreme Court's decision to hold the hearing of Ayodhya land case on a day-to-day basis from 6 Aug. We've confidence that the long-pending case will be resolved in a definite period of time & the construction of #RamMandir will begin soon. pic.twitter.com/W7luDm0ngR
— ANI (@ANI) August 2, 2019
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने कहा कि 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई करने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं और विश्वास व्यक्त करते हैं कि निश्चित समयावधि में बहुलम्बित विवाद हल होगा और मन्दिर निर्माण की कानूनी बाधाएं दूर होकर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
6 अगस्त से रोजाना सुनवाई करने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं।और विश्वास व्यक्त करते हैं कि निश्चित समयावधि में बहुलम्बित विवाद हल होगा और मन्दिर निर्माण की कानूनी बाधाएं दूर होकर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।- सुरेश(भय्याजी) जोशी,सरकार्यवाह pic.twitter.com/WzSULPxd00
— RSS (@RSSorg) August 2, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App