बंगाल विधानसभा में हंगामा, आपस में भिड़े बीजेपी और टीएमसी के विधायक, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) के बजट सत्र का आखिरी दिन हंगामा हुआ। बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई।;

Update: 2022-03-28 08:23 GMT

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) के बजट सत्र का आखिरी दिन हंगामा हुआ। बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। भाजपा ने आरोप लगाया कि बीरभूम मामले ( Birbhum case) पर चर्चा की मांग करने पर टीएमसी विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की। इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की और उनके कपडे भी फाड़ दिए गए।

इसके बाद भाजपा विधायक सदन से वॉकआउट (Walkout) कर गए। बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में टीएमसी विधायक असित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक में चोट आई है। उन्हें एसएसकेएम ले जाया गया है। इस घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बर्मन और नरहरि महतो समेत भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है।

भाजपा विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि वेल में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा गार्डों ने उन पर हमला किया और धक्का दिया। बीजेपी ने बीरभूम हिंसा मामले में सदन में बहस की मांग की और फिर विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद घर में स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने कहा कि उनके विधायकों को धक्का दिया गया और उनके कपड़े फाड़ दिए गए।

इस घटना पर बीजेपी के अमित मालवीय ( Amit Malviya) ने ट्वीटर पर एक वीडिओ शेयर किया है, जिसमें बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं उन्होंने वीडिओ शेयर करते हुए लिखा, 'पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा। बंगाल के राज्यपाल के बाद, टीएमसी विधायकों (BJP MLAs) ने अब मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित भाजपा विधायकों पर हमला किया क्योंकि वे रामपुरहाट हत्याकांड (Rampurhat massacre) पर चर्चा की मांग कर रहे थे। 

Tags:    

Similar News