Russia Ukraine News: ऑपरेशन गंगा को लेकर विदेश सचिव ने दी बड़ी जानकारी, पाकिस्तान ने खुला एयरस्पेस, एडवाइजरी हुई जारी

यूक्रेन से छात्रों की वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक हजार भारतीयों को निकाला गया है। भारतीयों को बॉर्डर तक जाने के लिए कहा गया है। कीव में दो हजार भारतीय फंसे हुए हैं।;

Update: 2022-02-27 12:35 GMT

Russia Ukraine News: यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) और बॉर्डर से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। अभी तक यूक्रेन से 700 से ज्यादा छात्र वापस आ चुके हैं। इतना ही नहीं ऐसे वक्त में पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपना एयरस्पेस खुल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन से छात्रों की वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक हजार भारतीयों को निकाला गया है। भारतीयों को बॉर्डर तक जाने के लिए कहा गया है। कीव में दो हजार भारतीय फंसे हुए हैं।  यूक्रेन से हमारे लगभग 1000 नागरिकों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकाला जा चुका है। 1000 अन्य को लैंड रूट के माध्यम से यूक्रेन से निकाला गया है। भारतीय दूतावास (Embassy of India in Ukraine) ने इससे पहले बीते शनिवार को भी एक एडवाजरी जारी की थी। सभी लोगों से बॉर्डर पोस्ट पर न जाने की अपील की थी।

अब रविवार को एक और एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकाला जा रहा है। भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के लिए पड़ोसी देशों के साथ ज्यादा से ज्यादा बॉर्डर खोलने के लिए बातचीत कर रही है। सभी भारतीय छात्रों और नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि नजदीकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए पड़ोसी देशों में हमारे दूतावासों के साथ चल रहा है।

यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन गंगा के तहत सरकार ने अब तक 709 छात्रों सुरक्षित वापसी कराई है। सबसे पहले फ्लाइट 219 छात्रों को लेकर पहुंची और इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ तो अब तक 709 छात्र भारत पहुंच चुके हैं। 240 छात्र और भारतीय नागरिक हंगरी से पहुंचे। इसी बीच पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भारत के लिए खोल दिया। रोमानिया से लेकर दिल्ली, तेहरान से लेकर पाकिस्तान तक सभी रूट क्लिर है। 

Tags:    

Similar News