Russia-Ukraine War: पीएम मोदी आज रूस के पुतिन और यूक्रेन के ज़ेलेंस्की से फोन पर बात करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Ukraine's President Zelensky ) से फोन पर बात करेंगे।;

Update: 2022-03-07 05:59 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Ukraine's President Zelensky ) से फोन पर बात करेंगे। सरकारी सूत्रों (Government sources) ने इस बात की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सुबह 11.30 बजे और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से दोपहर 1.30 बजे बात करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी यूक्रेन के सूमी में वर्तमान में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के अलावा राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से रूस-यूक्रेन संकट से बाहर निकलने के तरीकों पर बात करेंगे। वहीं पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध की शांति को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

बता दें कि सुमी राजधानी शहर कीव से लगभग 350 किमी पूर्व और खार्किव से 180 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है। वर्तमान में यह क्षेत्र युद्ध क्षेत्र बना हुआ है। यहां पर करीब 700 भारतीय छात्रा फंसे हैं। इनमें शामिल अधिकतर छात्र सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेजों के छात्र हैं।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को सूमी में फंसे छात्रों को शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी। दूतावास ने दावा किया कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों के सुरक्षित मार्ग में समन्वय स्थापित करने के लिए पोल्टावा सिटी में एक टीम तैनात है।

24 फरवरी को आक्रमण शुरू होने के बाद से भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पड़ोसी देशों के माध्यम से निकाल रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, अब तक लगभग 15,920 छात्र 76 उड़ानों में भारत लौट चुके हैं। 

Tags:    

Similar News