Qatar में मौत की सजा पाने वाले 8 पूर्व नेवी अफसरों के परिवारों से मिले विदेश मंत्री S Jaishankar, बोले- रिहाई के लिए करेंगे हर कोशिश
Jaishankar: कतर में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन नेवी कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की है। पढ़िए पूरी खबर...;
S Jaishankar met Families of 8 indian detained in qatar: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने आज सोमवार को कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की है। विदेश मंत्री ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बता दें कि कतर में हिरासत में लिए ये भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी हैं। सभी को जासूसी के आरोप में पिछले साल हिरासत में लिया गया था। हाल ही में कतर की एक अदालत ने उन्हें सजा ए मौत का फैसला सुनाया है। इस बीच एस जयशंकर ने अधिकारियों से मुलाकात की है। मुलाकात की जानकारी एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।
परिवार से मिलकर क्या बोले एस जयशंकर
आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से कहा कि भारत उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा है। भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को सर्वोच्च महत्व दे रही है।
गौरतलब है कि कतर की अदालत के फैसले के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह फैसले से स्तब्ध है और इस मुद्दे को कतर के अधिकारियों के समक्ष उठाएगा। मंत्रालय ने कहा था कि 8 भारतीयों के मौत की सजा के फैसले से हम गहरे सदमे में हैं और विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और हम सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।
जासूसी का आरोप
बता दें कि कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारी एक निजी फर्म डहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे। वह फर्म कतर के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण और संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर जासूसी का आरोप लगा था और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
ये भी पढ़ें:- Train Accident: Andhra Pradesh के विजयनगरम में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, अब तक 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल