Russia Ukraine War: संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर दिया जवाब, रखा भारत का पक्ष

लोकसभा (Loksabha) में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बूचा (Bucha) में हुई बर्बरता पर बड़ा बयान दिया और भारत की मंशा को भी साफ कर दिया है।;

Update: 2022-04-06 08:45 GMT

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच 41 दिनों से युद्ध जारी है। इसी बीच संसद सत्र के दौरान लोकसभा (Loksabha) में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने बूचा (Bucha) में हुई बर्बरता पर बड़ा बयान दिया और भारत की मंशा को भी साफ कर दिया है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि भारत बुचा की घटना से बहुत परेशान है और मामले की स्वतंत्र जांच की मांग का समर्थन करता है।

 लोकसभा में उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि हम पहले दिन से संघर्ष के खिलाफ हैं। हमारा मानना है कि खून बहाने और निर्दोष लोगों की हत्या करने से कोई समाधान नहीं है। कई सांसदों ने बूचा में हुई इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं। हमें रिपोर्टों से गहरा दुख हुआ है। हम वहां हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं।

एस. जयशंकर ने आगे कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। हम स्वतंत्र जांच की मांग करते हैं। हम तय कर रहे हैं कि हमारे सर्वोत्तम हित में क्या है। एक जटिल स्थिति में प्रत्येक राष्ट्र ऐसी नीतियां अपनाता है, जो उसकी जनसंख्या की भलाई की रक्षा करती हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि भारत में आम व्यक्ति अतिरिक्त और अपरिहार्य समस्याओं के अधीन न हो।

यूक्रेन के कीव शहर से 37 किलोमीटर दूर बुचा शहर में नरसंहार की तस्वीरें सामने आईं। इसका आरोप रूस की सेना पर लगा है। शहर के मेयर ने कहा कि रूसी सेना ने एक महीने के लंबे कब्जे के दौरान 400 से ज्यादा लोगों को मार दिया। कई शव सड़कों पर हाथ बंधे हुए मिले। इन आरोपों को रूसी सेना ने सिरे से खारिज कर दिए। 

Tags:    

Similar News