राज्यसभा: डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पीएम ने नहीं मांगी कोई मदद
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता वाले बयान पर राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके दावे को झूठा बताया है। सदन में मौजूद सभी सांसदों के बीच उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी अमेरिका से कश्मीर मुद्दे पर कोई मदद नहीं मांगी है।;
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता वाले बयान पर राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके दावे को झूठा बताया है। सदन में मौजूद सभी सांसदों के बीच उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी अमेरिका से कश्मीर मुद्दे पर कोई मदद नहीं मांगी है।
राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने ऐसी कोई अपील नहीं की है। यह भारत की सुसंगत स्थिति रही है कि पाकिस्तान के साथ सभी बकाया मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा की जाती है।
#WATCH: EAM S Jaishankar speaks in Rajya Sabha over the statement of US President Donald Trump that Prime Minister Narendra Modi had asked him to mediate in Kashmir issue. He says, "I would like to categorically assure the House that no such request has been made by PM Modi..." pic.twitter.com/gWjAa32bMO
— ANI (@ANI) July 23, 2019
आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ सीमा पार से आतंकवाद को समाप्त करने की आवश्यकता होगी। हमने पहले भी कहा है कि पहले अतंकवादी खत्म हो फिर बातचीत हो।
बता दें कि मंगलवार को पाक पीएम इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने ओसाका की बैठक में मध्यस्थता की बात कही थी।
जिसके बाद भारत ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि पीएम ने कभी अमेरिका से कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए नहीं कहा। यह दोनों देशों के बीच बातचीत से सुलझने वाला मुद्दा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App