राजस्थान में कांग्रेस पर संकट: सचिन पायलट विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

डिप्टी सीएम सचिन पायलट विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं और वह जल्द ही कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।;

Update: 2020-07-12 08:58 GMT

मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस के लिए संकट खड़ा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, खबर मिली है कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं और वह जल्द ही कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव की खबरें पहले से चली आ रही थी। इसी बीच वह अब दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात कर मनमुटाव के बीच पैदा हुए गतिरोध को चर्चा करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने 17 समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं और जल्दी आलाकमान सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सरकार अस्थिर करने का आरोप लगाया था। इससे पहले मध्य प्रदेश के अंदर कमलनाथ की सरकार भी गिर गई थी। जिसके बाद वहां पर शिवराज सिंह चौहान ने फिर से मुख्यमंत्री पद संभाला और सत्ता में दोबारा से बीजेपी ने वापसी की।

Tags:    

Similar News