समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ 1 करोड़ से अधिक का मानहानि का केस ठोका, कोर्ट से की ये बड़ी मांग
ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े के अधिवक्ता के मुताबिक, मानहानि केस में यह बताया गया है कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर समीर वानखेड़े के परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया है।;
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े (Dhyandev Kachruji Wankhede) ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (defamation case) दायर किया है। एनसीबी अधिकारी (NCB officer) के पिता ने यह कहते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) का रुख किया है कि एनसीपी नेता के हालिया बयानों ने उनके परिवार को बदनाम किया है।
जानकारी के मुताबिक, वानखेड़े के पिता ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े ने मामले में 1.25 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मुकदमे की सुनवाई सोमवार को होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि समीर वानखेड़े मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर हैं। वे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, नवाब मलिक के दामाद समीर खान समेत बॉलीवुड से जुड़े तमाम केसों में जांच अधिकारी थे। हालांकि, हाल ही में उनसे आर्यन खान समेत 6 केस वापस ले लिए गए हैं।
ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े के अधिवक्ता के मुताबिक, मानहानि केस में यह बताया गया है कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर समीर वानखेड़े के परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया है। ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े ने मांग की है कि नवाब मलिक, उनकी पार्टी के नेताओं और अन्य सभी को उनके और उनके परिवार के खिलाफ मीडिया में कुछ भी आपत्तिजनक, मानहानिकारक सामग्री लिखने, बोलने या प्रकाशित करने पर रोक लगाई जाए।
ध्यानदेव ने हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा है कि मलिक के बयान और आरोप चाहे लिखित हो या मौखिक दोनों ने उनकी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाया है। इस तरह से लगाए गए आरोप प्रकृति में अत्याचारी और मानहानिकारक हैं। इसके अलावा ध्यानदेव ने हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा कि नवाब मलिक के इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में दिए गए सभी बयान जल्दी हटाए जाएं।