Sanatana Dharma Row: सीएम स्टालिन अपने बेटे के बचाव में उतरे, बोले- उदयनिधि के खिलाफ फैले झूठ से अनजान हैं पीएम मोदी
Sanatana Dharma Row: उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। इसी बीच, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन अपने बेटे के पक्ष में उतरे हैं। जानें उन्होंने क्या कहा...;
Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के अपमान को लेकर दिए गए विवादित बयान पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी तरह से उदयनिधि (Udayanidhi) को आड़े हाथों लिया हुआ है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल यानी बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा था कि सनातन धर्म का अपमान करने वालों को तथ्यों के साथ जवाब दो। पीएम मोदी के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। चर्चा है कि आने वाले चुनाव को बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी। हवाओं के रूख को भांपते हुए उदयनीधि और कांग्रेस नेता प्रियंका खरगे के सुर बदल गए हैं। वहीं उदयनीधि के पिता यानी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रमुख एमके स्टालिन ने अपने बेटे का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने सनातन धर्म का अपमान नहीं किया है। उदयनीधि के बयान को जाने बिना प्रधानमंत्री को टिप्पणी करना सही नहीं है।
एमके स्टालिन ने दी सफाई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किए जो अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करते हैं, उनका किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। भाजपा समर्थक ताकतें दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ उनके रुख को बर्दाश्त करने में असमर्थ हैं और उन्होंने एक झूठी कहानी फैलाई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उदयनिधि ने सनातन विचारों वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था।
स्टालिन ने मीडिया पर भी निशाना साधा
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीएम ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय मीडिया से यह सुनना निराशाजनक है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि उदयनिधि की टिप्पणियों का तथ्यों के साथ जवाब दिया जाए। किसी भी दावे या रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए पीएम के पास सभी संसाधनों तक पहुंच है। तो क्या प्रधानमंत्री उदयनिधि के बारे में फैलाए गए झूठ से अनजान होकर बोल रहे हैं या फिर जानबूझकर ऐसा करते हैं।
एमके स्टालिन ने कहा कि भाजपा द्वारा पोषित सोशल मीडिया (Social Media) भीड़ ने उत्तरी राज्यों में इस झूठ को बड़े पैमाने पर प्रसारित किया है। हालांकि, उदयनिधि ने कभी भी तमिल या अंग्रेजी में नरसंहार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। फिर भी, ऐसा दावा करते हुए झूठ फैलाया गया है। राज्य के एक संत द्वारा उनके बेटे के सिर पर इनाम की पेशकश को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए स्टालिन (Stalin) ने कहा कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की है। इसके बजाय, उन्होंने उदयनिधि के खिलाफ मामले दायर किए।