Sanatana Dharma Row: उदयनिधि ने BJP को बताया जहरीला सांप, शेयर की Mortein की तस्वीर

Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बीजेपी पर एक बार फिर तीखा वार किया है। उन्होंने बीजेपी की तुलना जहरीले सांप से की है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मॉर्टिन कोइल की तस्वीर शेयर की है।;

Update: 2023-09-11 09:40 GMT

Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के मुद्दे पर उदयनिधि स्टालिन पर जमकर हमला बोला था। इसी कड़ी में अब तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि ने ट्विटर पर मच्छर भगाने वाली मोर्टिन (Mortein) कॉइल की एक तस्वीर पोस्ट की है। यह सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को दिखाती है, जहां उन्होंने इसकी तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी।

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक जनसभा में कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है। साथ ही, उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें इसी तरह सनातन को खत्म करना है। इस टिप्पणी के बाद उन पर बीजेपी ने जवाबी हमला बोला था।

बीजेपी की तुलना जहरीले सांप से की

उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने बीजेपी की तुलना जहरीले सांप से की है। उनके द्वारा यह टिप्पणी डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन के एक विवाह समारोह के कार्यक्रम में की थी। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर कोई जहरीला सांप आपके घर में घुस जाए तो उसे फेंक देना ही काफी नहीं होगा, क्योंकि वह आपके घर के पास कूड़े में छिप सकता है। जब तक आप झाड़ियां साफ नहीं करेंगे, सांप आपके घर लौटता रहेगा।

उनकी यह टिप्पणी डीएमके (DMK) महासचिव के बयान के बाद आई है। उन्होंने कहा था कि मोदी नाम के सांप को हराने के लिए हर कोई तैयार है, लेकिन सांप के काटने की दवा किसी के पास नहीं है। वे सभी लाठियां लेकर पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें सांप के काटने का डर रहता है। किसी के पास इसका कोई उपाय नहीं है।

Tags:    

Similar News