संजय राउत ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के नतीजों पर दिया बड़ा बयान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवेसना नेता संजय राउत ने कहा कि जहां-जहां लोगों को विकल्प मिला है वहां लोगों ने विकल्प को चुना है जैसे पंजाब, दिल्ली (Delhi) से आम आदमी पार्टी पंजाब में गई और उनको वहां फायदा हुआ।;

Update: 2022-03-10 10:03 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa), पंजाब और मणिपुर (Punjab and Manipur) में हुए चुनाव के नजीते आज आ रहे हैं। चुनाव के नजीतों को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवेसना नेता संजय राउत ने कहा कि जहां-जहां लोगों को विकल्प मिला है वहां लोगों ने विकल्प को चुना है जैसे पंजाब, दिल्ली (Delhi) से आम आदमी पार्टी पंजाब में गई और उनको वहां फायदा हुआ। 

गोवा-उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत की उम्मीद थी

कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन पंजाब में ठीक नहीं रहा और बीजेपी की जो जीत है वो उनकी चुनाव प्रबंधन की भी जीत है। संजय राउत ने आगे कहा कि जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं, कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई। अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बन रही सरकार

चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बनती दिख रहा है। यूपी में बीजेपी 273, समाजावादी पार्टी 124 पर आगे चल रही है। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 42 पर आगे है। वहीं गोव में बीजेपी 18 और मणिपुर में 32 सीटों पर आगे है। 

Tags:    

Similar News