CM नीतीश के बाद संजय राउत ने राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 2024 के चुनाव में दिखेगा बड़ा बदलाव

शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। संजय राउत ने रविवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पिछले साल राहुल के नेतृत्व को नई आभा और चमक मिली है।;

Update: 2023-01-01 09:38 GMT

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है। संजय राउत ने रविवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पिछले साल राहुल के नेतृत्व को नई आभा और चमक मिली है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यही सिलसिला साल 2023 में भी जारी रहा तो अगले लोकसभा चुनाव में देश की राजनीतिक में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक आलेख 'रोकटोक' में राउत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को 'घृणा और विभाजन' के बीज नहीं बोने चाहिए। राउत ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सुलझ गया है, इसलिए अब इस मामले पर वोट नहीं मांगा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ''इसलिए 'लव जिहाद' का नया पेंच खोजा जा रहा है। क्या लव जिहाद के इस नए हथियार का इस्तेमाल चुनाव जीतने और हिंदुओं में डर फैलाने के लिए किया जा रहा है। टेलीविजन कलाकार तुनिशा शर्मा की आत्महत्या और श्रद्धा वाकर की बहुचर्चित हत्या का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि ये "लव जिहाद" के मामले नहीं थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी भी जाति या धर्म की महिलाओं को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

राउत ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2023 में देश भयमुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, ''जो हो रहा है वह सत्ता की राजनीति है। आशा है कि राहुल गांधी की यात्रा सफल होगी और अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगी। यदि यह प्रवृत्ति 2023 में जारी रही, तो हम 2024 (आम चुनाव) में बदलाव देखेंगे।" संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, 'हमें संकीर्ण मानसिकता से बचना चाहिए लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में यह रवैया बढ़ा है।'

Tags:    

Similar News