Maharashtra: संजय राउत बोले- MVA सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा, बीजेपी को दी बड़ी चुनौती
मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात राज्य के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन, वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) संकट में हैं। क्योंकि शिवसेना के कुछ विधायक (MLAs) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पार्टी से नाराज हैं और आलाकमान का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसी बीच शिवेसना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) को गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है साथ ही उन्हें पार्टी को चेतावनी भी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एकनाथ शिंदे और कुछ विधायकों के गायब होने पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन बीजेपी को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है।
हमारे विधायक सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा
मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात राज्य के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन, वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा परिषद चुनाव के एक दिन बाद राज्य की सियासत में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। परिषद चुनाव में भाजपा ने शिवसेना नीत एमवीए गठबंधन को झटका दिया है। अब में उद्धव ठाकरे सरकार को बड़ा झटका देने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि महा विकास अघाड़ी सरकार में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के दो दर्जन से ज्यादा विधायकों के बागी होने की खबर है। ये विधायक पार्टी आलाकमान के संपर्क से बाहर हैं।