संजय राउत ने किए त्रयंबकेश्वर दर्शन, भाजपा और शिंदे गुट पर किया हमला
शिवसेना यूबीटी (Shivsena UBT) से राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज नासिक (Nasik) स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (Trimbakeshwar Jyotirling) के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उनके समर्थकों पर जमकर हमला बोला।;
Maharashtra Politics: शिवसेना यूबीटी (Shivsena UBT) से राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज नासिक (Nasik) स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (Trimbakeshwar Jyotirling) के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उनके समर्थकों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट ने शिवसेना को धोखा देने का काम किया है। अब महाराष्ट्र की जनता आने वाले सभी चुनावों में विरोधियों को सबक सिखाने का काम करेगी। आगामी चुनावों में उनकी हार तय है।
रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए: राउत
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर कहा कि रेल मंत्री (Rail Minister) को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन ट्रेनों का आपस में टकराना पूरी तरह से लापरवाही है। हादसे के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। संजय राउत ने आगे कहा कि त्रयंबकेश्वर मंदिर का प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व है। बीच में कुछ बाहरी लोगों ने यहां की शांति में खलल डालने की कोशिश की। लेकिन यहां के लोगों ने धैर्य के साथ उनकी योजना को विफल कर दिया। मंदिर राजनीति (Politics) की जगह नहीं है।
Also read- संजय राउत का बीजेपी पर तंज, बोले- भगवान हनुमान कांग्रेस के साथ
हिंदू धर्म कमजोर नहीं कि कोई उसे संकट में डाल दे: राउत
शिवसेना नेता ने कहा कि हिंदू (Hindu) धर्म इतना कमजोर नहीं है कि कोई उसे संकट में डाल दें। उन्होंने बीजेपी (BJP) का नाम लिए बगैर कहा कि उनकी राजनीति ही धर्म से शुरू होती है। वे अच्छा काम कर चुनाव नहीं जीत सकते। यही कारण है कि हर विषय पर वे लोग हिंदुत्व की बात करते हैं। भाजपा वालों को स्वतंत्रता संग्राम के नायक विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Sawarkar) को समझना चाहिए, तभी वे हिंदू धर्म को समझ पाएंगे।