अयोध्या जमीन विवाद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, कोर्ट जाने की तैयारी में ट्रस्ट
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर जमीन विवाद अभी और आगे बढ़ सकता है। मंदिर ट्रस्ट ने अब आरोप लगाने वालों के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है।;
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर जमीन विवाद अभी और आगे बढ़ सकता है। मंदिर ट्रस्ट ने अब आरोप लगाने वालों के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। इस मामले में आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई अन्य लोगों पर ट्रस्ट मानहानि का केस कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर परिसर के लिए खरीदी गई जमीनी घोटाले को लेकर ट्रस्ट आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई अन्य लोगों कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार ने बताया कि हमने ट्रस्ट को कहा है कि वह आरोप लगाने वालों के खिलाफ कोर्ट जाएं और मानहानि का मुकदमा दर्ज करें।
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राउत और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।
सामना में संजय राउत ने अयोध्या मामले की जांच की मांग की है और कहा किअब अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य में सबसे बड़ा भूमि घोटाला सामने आया है। यह भी ईडी या सीबीआई की जांच का विषय है, लेकिन वे सब आजाद ही हैं। जबकि शिवपाल ने कहा कि रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट पर लगे भ्रष्टाचार की स्पष्ट जांच हो।
इन आरोपों के बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने यहां जमीन के एक भूखंड के लिए एक बढ़ी हुई कीमत चुकाई है। महासचिव चंपत राय ने कहा कि संगठन पूरी पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कुछ स्थानीय संपत्ति डीलरों ने कहा कि यह वास्तव में एक अच्छा सौदा है। कुछ स्थानीय डीलरों ने दावा किया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मार्च में खरीदे गए 12,000 वर्ग मीटर के भूखंड का बाजार मूल्य वास्तव में उसके भुगतान से तीन गुना है।