Punjab: मजीठिया मानहानि केस में संजय सिंह Amritsar Court में हुए पेश, कोर्ट ने अब 16 दिसंबर को बुलाया
Sanjay Singh News: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज अमृतसर कोर्ट में लाया गया। उन्हें शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद AAP सांसद संजय सिंह अमृतसर कोर्ट से रवाना हुए।;
Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज शनिवार को पंजाब के अमृतसर कोर्ट में लाया गया था। उन्हें शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया। AAP सांसद संजय सिंह अमृतसर कोर्ट से रवाना हुए। उन्होंने कहा कोर्ट से न्याय की पूरी उम्मीद है अगली तारीख 16 दिसंबर है।
आप नेता को तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लाया गया। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तानाशाही के खिलाफ जंग जारी रहेगी। मैं जेल जानें, फर्जी मुकदमे से नहीं डरता।
बता दें कि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने 2016 में संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। उसी केस में उन्हें अमृतसर जिला कोर्ट में लाया गया। साथ ही संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह भी अदालत पहुंची हैं। बिक्रम मजीठिया ने 2016 में अरविंद केजरीवाल पर भी मानहानि का केस दायर किया था। लेकिन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया को पत्र लिखकर माफी मांग ली थी, जिसके बाद केजरीवाल को इस केस में राहत मिल गई।
ये भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI 398 पहुंचा, पीएम 2.5 का स्तर 900 के पार