Delhi Liquor Scam: 'मरना मंजूर है, डरना नहीं', गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह का बयान, BJP बोली- ये आंच केजरीवाल तक जाएगी
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में आप सांसद का गिरफ्तारी के बाद बयान सामने आया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि मरना मंजूर है, डरना नहीं...;
Sanjay Singh Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को दिनभर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने मरना मंजूर है, डरना नहीं है। वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप पर निशाना साधा है।
आप सांसद ने वीडियो शेयर कर अपने बयान में कहा कि दिनभर की छापेमारी में कुछ भी नहीं निकला। इसके बावजूद जबरन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं, यह आपकी हताशा का संकेत है। आप सांसद ने कहा कि मरना मंजूर है, डरना नहीं है।
गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी- अरविंद केजरीवाल
वहीं, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये मोदी जी की बौखलाहट को दर्शाता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है। ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।
ED ने किया संजय सिंह को गिरफ्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इससे पहले, मामले में आप सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली गई थी। ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह के नाम का जिक्र किया था। ईडी के अनुसार, बिचौलिए दिनेश अरोड़ा ने कहा था कि वह संजय सिंह से उनके रेस्तरां अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में एक पार्टी के दौरान मिले थे।
ये आंच अरविंद केजरीवाल तक पहुंचेगी- मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप निशाना साधते हुए कहा कि संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ये जांच की आंच सिर्फ संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन पर नहीं रहेगी, ऐसा मेरा मानना है यह जल्द ही अरविंद केजरीवाल तक पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें:- Delhi Liquor Scam: 'ये मोदी जी की बौखलाहट', संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले CM केजरीवाल, BJP ने दिया ऐसा जवाब