राज्यसभाः AAP सांसद संजय सिंह ने उठाया इजराइल में शराब की बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर का मुद्दा

आम आदमी पार्टी के विधायक संजय सिंह ने इजराइली शराब कंपनी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छापने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया। बता दें कि इजराइल की एक शराब कंपनी माका ब्रेवरी ने महात्मा गांधी की तस्वीर शराब कीबोतलों और कनों पर छाप दी।;

Update: 2019-07-02 07:37 GMT

आम आदमी पार्टी के विधायक संजय सिंह ने इजराइली शराब कंपनी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छापने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया। बता दें कि इजराइल की एक शराब कंपनी माका ब्रेवरी ने महात्मा गांधी की तस्वीर शराब कीबोतलों और कनों पर छाप दी।

इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपिता का अपमान भारत में सत्ताधारी दल कर रहा है और विदेश में इज़राइल की शराब कम्पनी। जिस बापू ने जीवन भर शराबबंदी की वकालत की उस बापू की तस्वीर शराब की बोतल पर लगा दी गई, केन्द्र सरकार तत्काल हस्तक्षेप करे।

वहीं इस विवाद के सामने आने के बाद केरल के महात्मा गांधी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ऐबी जे जोस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने की मांग की। इसको लेकर उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिकायत की है।

महात्मा गांधी मेमोरियल फाउंडेशन ने बताया कि अमित शिमोना नाम के शख्स ने इस डिजाइल को बनाया है। इसमें गांधी जी का मजाक उड़ाया गया है। अमित ने अपनी वेबसाइट hipstoryart.com पर गांधी की तस्वीर कूलिंग ग्लास, टी-शर्ट और ओवरकोरट में भी दिखाया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News