खुलासा : CIDCO बोर्ड में भाजपा विधायक ने किया 900 करोड़ का घोटाला
भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर जो सिडको के चेयरमैन थे उन्होंने अपनी निजी फर्म को 900 करोड़ रुपये का ठेका दिया था।;
शहर और औद्योगिक विकास निगम (सीआईडीसीओ) बोर्ड में भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर ने 900 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर जो सिडको के चेयरमैन थे उन्होंने अपनी निजी फर्म को 900 करोड़ रुपये का ठेका दिया था।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने फडणवीस सरकार में की नियुक्तियों को रद्द करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उद्धव ठाकरे सरकार ने भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर को सीआईडीसीओ बोर्ड चेयरमैन के पद हटा दिया है।
यह निर्णय महत्वपूर्ण है क्योंकि सिडको एक निजी प्लेयर के साथ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का निर्माण कार्य कर रहा है। मंगलवार को राज्य के शहरी विकास विभाग द्वारा ठाकुर की नियुक्ति को रद्द करने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद बड़ा खुलासा हुआ है। कट्टा न्यूज के मुताबिक (सीआईडीसीओ) बोर्ड में भाजपा विधायक प्रशांत ठाकूर ने 900 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।
Breaking & Shocking Scam worth of Rs 900 crore by BJP MLA in CIDCO Board. BJP MLA Prashant Thakur, who was chairman of CIDCO had granted Rs 900 crore contract to his own private firm.UD minister Eknath Shinde sacked him over irregularities in CIDCO. #pmoindia #mahavikasaghadi
— KattaNews (@katta_news) January 8, 2020