H3N2 Influenza Virus: इन्फ्लूएंजा का बढ़ता खौफ, इस राज्य में 10 दिनों के लिए स्कूल बंद
देश में कोरोना वायरस के बाद अब दूसरी वायरस तस्तक दे दी है। लगातार देश के कई अलग-अलग राज्यों में H3N2 नाम के नए वायरस ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दी है। जानें किस राज्य ने स्कूल किया बंद...;
Schools Closed due to H3N2 virus: देश में कोरोना वायरस के बाद अब दूसरी वायरस तस्तक दे दी है। इस में लगातार देश के कई अलग-अलग राज्यों में H3N2 नाम के नए वायरस ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दी है। H3N2 नए वायरस से बचने के लिए राज्य सरकार ने जरूरी कदम भी उठा रहे है। स्वास्थ्य विभागों ने हॉस्पिटल्स में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश भी दे दिए है। H3N2 को देखते हुए पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूलों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
स्कूल बंद का लिया फैसला
H3N2 वायरस को देखते हुए पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल, पुडुचेरी के सभी स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद कर दिया गया है। बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हिए 26 मार्च के बाद जो स्थिति रहेगी उस पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, उच्च स्तरिय कक्षा अपने समयानुसार जारी रहेगी।
70 से ज्यादा केस हो चुके हैं दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां तक कह दिया है कि इन्फ्लूएंजा के 70 से ज्यादा मामला दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस बढ़ते मामले को देखते हुए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट कर दिया है।