China के रक्षा मंत्री SCO Meet में हिस्सा लेंगे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
SCO Meeting: भारत और चीन की सीमा पर जारी तकरार के बाद चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू (Chinese Defence Minister Li Shangfu) शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर अगले हफ्ते आएंगे।;
भारत और चीन की सीमा पर जारी तकरार के बाद चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू (Chinese Defence Minister Li Shangfu) शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। वहीं रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Russian Defence minister Sergei Shoigu) भी इस बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक नई दिल्ली में 27 और 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस संगठन की बैठक की अध्यक्षता भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर होगी चर्चा।
पाकिस्तान की तरफ से नहीं की गई पुष्टि
एससीओ बैठक (SCO Meeting) के लिए भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defence Minister Khawaja Asif) को बैठक में आमंत्रित किया था। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह इसमें शामिल होंगे या नहीं। इस बैठक में आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति से संबंधित मुद्दे पर बातचीत होने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमला का प्रभाव भी इन यात्राओं पर देखने को मिल सकता है।
गोवा में विदेश मंत्रियों की भी बैठक होगी
नई दिल्ली में एससीओ (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक 27 और 28 अप्रैल को होगी। इसी के बाद गोवा में 5 मई एससीओ के विदेश मंत्रियों (Foreign minister) की भी बैठक होगी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भाग लेने की पुष्टि की है। भारत और पाकिस्तान एससीओ (SCO) के सदस्य हैं, जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित आठ सदस्य हैं।
चीन के रक्षा मंत्री गलवान घाटी की हिंसा के बाद आएंगे भारत
साल 2020 में गलवान घाटी (Galwan) में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। यह पहली बार है जब चीनी रक्षा मंत्री ली दिल्ली दौरा करेंगे। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कुछ बिंदुओं पर बात करने के बाद तनाव कुछ कम हुआ था, लेकिन अभी भी तनाव बरकरार बना हुआ है। पिछले साल दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
Also Read: Bishkek SCO Summit : सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, कई अहम मामलों में होगी बातचीत"
रूसी रक्षा मंत्री भी भारत आ रहे
पिछले साल से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण हिंसा हो रही हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन युद्ध की विभिषिका रूकने का नाम नहीं ले रही है। रूस और यूक्रेन के युद्ध की हिंसा के बीच रूसी रक्षा मंत्री शोइगू की पहली भारत यात्रा भी होगी। यह यात्रा भारत और रूस के बीच उच्च स्तरीय संबंधों को दर्शाती है।