SCO Summit: जानें किस रास्ते से होकर पीएम मोदी पहुंचे किर्गिस्तान, ये है पूरा हवाई Map
किर्गिस्तान के किश्केक में आयोजित हो रहे शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। किश्केक में विमान से उतरते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। लेकिन हर किसी के जगह में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर पीएम मोदी की टीम ने पाकिस्तान से अलग किस रास्ते से जाना मुनासिफ समझा है।;
किर्गिस्तान के किश्केक में आयोजित हो रहे शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। किश्केक में विमान से उतरते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। लेकिन हर किसी के जगह में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर पीएम मोदी की टीम ने पाकिस्तान से अलग किस रास्ते से जाना मुनासिफ समझा है।
पहले पीएम मोदी का विमान एअर इंडिया पाकिस्तान से होकर जाना था। जिसकी भारत सरकार ने इमरान सरकार ने इजाजत भी मांगी थी। लेकिन बाद में एन वक्त में सरकार ने अपना फैसला बदल दिया और पाकिस्तान की वजाए एक नया रास्ता चुना।
पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान की बजाए तुर्किमेनिस्तान, उजबेकिस्तान, तजाकिस्तान होते हुए किर्गिस्तान जाने का फैसला किया। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध खराब हो गए थे।
पाकिस्तान ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद अपने इस रूट को बंद कर दिया था। पहले पाकिस्तान जाने के लिए भारतीय विमान इसी रास्ते का इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन जब भी भारत सरकार अपने किसी आधिकरिक काम के लिए इस रास्ते को खुलवाती है तो वो इसकी इजाजत दे देती है।
बीते दिन विदेश मंत्रालय ने जानकारी थी कि पीएम मोदी ओमान, ईरान और मध्य एशिया के रास्ते होते हुए किर्गिस्तान जाएंगे। यहां वो 13-14 जून को एससीओ बैठक में भाग लेंगे।
विश्केक समिट में पीएम नरेंद्र मोदी रुस और चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इस समिट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी आएंगे। लेकिन इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App