Russia Ukraine War: यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, रूस करने जा रहा है तख्तापलट

खबर है कि युद्ध के 6 दिनों में 2 भारतीयों की मौत हो चुकी है। बुधवार को एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक, 2 मार्च को दोनों देश दूसरी बार बातचीत कर सकते हैं।;

Update: 2022-03-02 12:13 GMT

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले को कई दिन बीत चुके हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की कोशिश की गई। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। भारत सरकार (Indian Govt) अपने नागिरकों को निकालने के लिए लगातार काम कर रही है। अब खबर है कि युद्ध के 6 दिनों में 2 भारतीयों की मौत हो चुकी है। बुधवार को एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक, 2 मार्च को दोनों देश दूसरी बार बातचीत कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खार्किव में हुए रूसी हमले के दौरान पंजाब के रहने वाले एक छात्र की यूक्रेन में मौत हो गई है। यूक्रेन के खार्किव में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कर्नाटक के एक छात्र की बीते दिन मौत हुई थी। भारतीयों की वापसी के लिए लगातार मोदी सरकार बातचीत और काम कर रही है। भारतीय वायुसेना को भी इस काम में लगा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यूक्रेन में 27 फरवरी तक 406 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

खार्किव के मेयर ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में 4 और लोग मारे गए हैं। अभी भी रूसी हवाई हमले जारी है। यूक्रेन में फंसे पंजाब के छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी को लेकर पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने बुधवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इसके अलावा कीव मीडिया ने दावा किया है कि रूस विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का नया राष्ट्रपति बनाना चाहता है। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोरप्ट में कहा गया है कि पुतिन जेलेंस्की को हटाकर विक्टर को सत्ता में बैठाना चाहते हैं। यानुकोविच रूसी सेना द्वारा वर्तमान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को हटाने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यूक्रेन में रूस का सत्ता पर हस्तक्षेप रहेगा। विक्टर यानुकोविच यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति हैं। जिन्हें साल 2014 में हटा दिया गया था। 

Tags:    

Similar News