Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च अभियान जारी

खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में स्थित शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। स्वच्छ अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों कि फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया।;

Update: 2021-07-19 03:59 GMT

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। लेकिन भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों की हर चाल को नाकाम कर देते हैं। आज जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में पहले पुलिस में काम करने वाला लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक डार भी शामिल हैं। जबकि दूसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में स्थित शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। स्वच्छ अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों कि फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया।

गौरतलब है कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकी इश्फाक डार साल 2010 में जम्मू कश्मीर पुलिस में शामिल हुआ था। इसके बाद इश्फाक डार साल 2017 में पुलिस की नौकरी छोड़ कर भाग गया और आतंकी बन गया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को एनकाउंटर के दौरान कई बार आत्मसमर्पण का मौका दिया। मुठभेड़ के बाद एहतियात के तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। 

Tags:    

Similar News