पश्चिम बंगाल : मृत BJP कार्यकर्ताओं के शवों को पार्टी कार्यालय ले जाने से रोका गया, राज्यपाल ने जताई चिंता
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में सुरक्षाबलों ने उस वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया जब वह मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं के शवों को पार्टी कार्यालय ले जा रहे थे।;
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में सुरक्षाबलों ने उस वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया जब वह मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं के शवों को पार्टी कार्यालय ले जा रहे थे।
West Bengal: Security forces stop BJP leaders in Basirhat while they were taking the remains of the deceased BJP workers to party office. pic.twitter.com/8xZzwRw0cT
— ANI (@ANI) June 9, 2019
बशीरहाट में हुगली से भजाप सांसद लॉकेत चटर्जी ने कहा कि मृतक के परिजन शवों को पार्टी कार्यालय में ले जाना चाहते थे लेकिन ममता की पुलिस हमें यह कहते हुए रोक रही है कि अंतिम संस्कार गांव में होगा। यदि पुलिस नहीं जाती है तो सड़क पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Locket Chatterjee, BJP MP from Hooghly in Basirhat: Families of the deceased want to take the remains to party office but Mamata's police are stopping us saying that last rites will be held in village. If police don't leave then last rites will be done here on road. #WestBengal pic.twitter.com/kVaEAMJCds
— ANI (@ANI) June 9, 2019
भाजपा सांसद राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने बशीरहाट और पूरे पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। हम इसे ब्लैक डे के रूप में मनाएंगे। पुलिस की भूमिका को लेकर भाजपा कोर्ट जाएगी। मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए मूल स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
Rahul Sinha, BJP: Party has called a 12-hour 'bandh' in Basirhat and in entire West Bengal tomorrow, we will observe black day. BJP will move court over Police role. Remains of the deceased are being taken to their native places for funeral. #WestBengal pic.twitter.com/1Qe9LRgwfv
— ANI (@ANI) June 9, 2019
वहीं इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के प्रेस सचिव ने बताया कि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने नॉर्थ 24 परगना और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं के बारे में चिंता व्यक्त की है।
राज्यपाल त्रिपाठी ने कहा कि नागरिकों के जान-माल के दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान पर दुखी हैं। मृतक के परिवारों के प्रति उनकी हार्दिक सहानुभूति है। सभी से अपील की जाती है कि कोई भी हिंसक घटना न हो, और राज्य में शांति और सद्भाव कायम रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App