Seema Haider story: भारत से पाकिस्तान नहीं जाएगी सीमा हैदर, जानिये कहां होगा उसका नया ठिकाना

Seema Haider: पाकिस्तान से प्यार की तलाश में भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की पूछताछ से परेशान सीमा हैदर अब पाकिस्तान को लेकर भी सोच समझकर बयान दे रही है। उसे डर है कि कहीं उसे भारत से पाकिस्तान न भेज दिया जाए। हालांकि सीमा हैदर ने स्पष्ट कहा है कि वो पाकिस्तान किसी कीमत पर नहीं जाएगी। अब सवाल उठता है कि अगर भारत को छोड़ना पड़ा तो सीमा हैदर किस देश में जाकर शरण लेगी। पढ़िये ऐसे ही कई सवालों पर सीमा हैदर का जवाब...;

Update: 2023-07-28 11:35 GMT

Seema Haider: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिस तरह से भारत में सीमा हैदर को जासूस बताया जा रहा है, लिहाजा लोग मांग कर रहे हैं कि उसे वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए। यह मांग एक या दो नहीं बल्कि कई संगठन कर रहे हैं। यही नहीं, जांच एजेंसियों ने भी सीमा हैदर (Seema Haider) को क्लीन चिट नहीं दी है और लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ से परेशान सीमा हैदर भी अब पाकिस्तान को लेकर सोच समझकर बयान दे रही है। बावजूद इसके सीमा पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। अब सवाल उठता है कि अगर सीमा हैदर को भारत से बाहर निकाला जाता है, तो उसका अगला ठिकाना कहां होगा। सीमा हैदर ने इस सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया है।

पढ़िये सीमा हैदर ने सवालों के जवाब में क्या कहा 

पहला सवाल: पाकिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा पर बयान क्यों बदला 

जवाब: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा हैदर ने इस सवाल पर कहा कि पाकिस्तान में महिलाएं स्वतंत्र जीवन जी रही हैं। मेरे प्रांत में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि चाहे शहर हो या गांव, ऐसे लोग हर जगह मिलेंगे, जहां कुछ महिलाओं को उनका हक देंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे, जो महिलाओं को घर से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा देते हैं। 

दूसरा सवाल: तो क्या पाकिस्तान जाने के लिए तैयार 

जवाब: सीमा हैदर से पूछा गया कि अगर भारत से जाना पड़ा तो क्या पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हैं। इस पर सीमा हैदर ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं क्योंकि मुझे वहां जान का खतरा है। मैं यहां जेल में रहने को तैयार हूं, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी। 

तीसरा सवाल: अगर पाकिस्तान नहीं जाएंगी तो कहां जाओगी

जवाब: सीमा हैदर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि मैं भारत में ही रहना चाहती हूं। मैंने और सचिन ने एक दूसरे से वादा किया है कि हम यहीं रहेंगे। अगर हमें साथ नहीं रहने दिया तो कोई बात नहीं, लेकिन हमें कोई अलग रहने पर मजबूर नहीं कर सकता है। अगर हम एक साथ नहीं जिएंगे तो मरकर तो एक साथ रह सकते हैं। सीमा के इस जवाब पर सचिन ने भी हां में प्रतिक्रिया दी। सीमा ने आगे कहा कि अगर इस जन्म में नहीं मिल सकते हैं तो कोई बात नहीं, हमें अगले जन्म में मिलेंगे।  

कराची में कौन शख्स के संपर्क में थी सीमा हैदर

जिस तरह से सीमा हैदर से जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। पबजी पर सचिन के प्यार में पड़ी सीमा हैदर पर और शक गहराता ही जा रहा है क्योंकि सीमा हैदर कराची में कई जगहों पर रही है। वहीं, एक दो साल नहीं बल्कि अपने पति गुलाम हैदर के बिना 4 साल अकेले कराची में रही है। साथ ही जब इसको लेकर सीमा हैदर से पूछताछ की जाती है, तो सीमा सही जवाब नहीं दे पाती है। एजेंसियों का शक है कि कही सीमा हैदर आईएसआई का मोहरा तो नहीं है। इस मामले पर एजेंसियां लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें... हिन्दू रंग में रंगी सीमा हैदर, करवा चौथ से पहले रखेगी सचिन के लिए ये खास व्रत

Tags:    

Similar News