कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर कसा तंज, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

बीजेपी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जोरदार निशाना साधा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी घेरा।;

Update: 2022-04-09 14:13 GMT

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जोरदार निशाना साधा। सलमान खुर्शीद अभी असम दौरे पर हैं, जहां उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देश के लोगों से बीजेपी में शामिल होने का दवाब बनाया जा रहा है। वहीं राहुल गांधी ने दिल्ली में एक बुक लॉन्चिंग के दौरान बीजेपी और मायावती को लेकर तंज सका।

गुवाहाटी में बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज ईडी और बीसीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को एक स्वतंत्र छत के नीचे आना चाहिए। सीजेआई ने भी यह कहा था। उन्होंने ऐसा तब तक नहीं कहा होगा, जब तक उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि कुछ गलत हो रहा है। हम सभी मानते हैं कि कुछ गलत हो रहा है। क्योंकि ये पार्टी लोगों पर शामिल होने का दबाव बना रही है।


उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में राजनीति का संकट है। हम इतने कमजोर नहीं हैं कि कुछ हार के कारण हम अपने नेताओं को छोड़ दें। जी-23 की चिंता क्यों करें। हम जी-500,1000, 2000 और भी बहुत कुछ उन मुद्दों पर बात करें। दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले दलितों को लेकर कहा। कैसे उन्हें इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती से संपर्क किया और उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश भी की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा होगा कि मायावती चुनाव नहीं लड़ीं। हमने मायावती को मैसेज भेजा था कि गठबंधन करो, तुम मुख्यमंत्री बनो। वो लोग कांशी रामजी की तरह मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में दलित आवाज को जगाने के लिए खून-पसीना बहाया। इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। लेकिन आज मायावती कह रही हैं कि वह उस आवाज के लिए नहीं लड़ेंगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुबह से लेकर शाम तक सत्ता कैसे मिलेगी इसको लेकर सोचते हैं और मैं अपने देश के बारे में सोचता हूं।

Tags:    

Similar News