वरिष्ठ पत्रकार और हरिभूमि के पूर्व नेशनल ब्यूरो चीफ अरुण खरे का निधन
वरिष्ठ पत्रकार तथा हरिभूमि के पूर्व नेशनल ब्यूरो चीफ अरुण खरे का मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बांदा में निधन हो गया।;
हरिभूमि न्यूज, नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और हरिभूमि के पूर्व नेशनल ब्यूरो चीफ अरुण खरे का मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बांदा में निधन हो गया। अरुण खरे ने कई राष्ट्रीय अखबारों में कार्य किया। हरिभूमि अखबार में एक दशक से भी ज्यादा समय तक उन्होंने विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देते हुए एक अलग छाप छोड़ी।
पत्रकारिता जीवन में उन्होंने सादगी और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। दिल्ली मुख्य तौर पर उनकी कार्यभूमि रही। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक गांव में जन्मे अरुण खरे पिछले कुछ महीनों से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी और दो बेटे हैं। हरिभूमि समूह अरुण खरे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।