वुमन रेसलर्स से यौन उत्पीड़न का मामला: खेल मंत्रालय ने WFI से मांगा स्पष्टीकरण, अध्यक्ष बोले- खुद को लगा दूंगा फांसी
वुमन रेसलर्स से यौन उत्पीडन का मामले को लेकर खेल मंत्रालय सख्त हो गया है। खेल मंत्रालय ने इस मामले में डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 72 घंटों के भीतर जवाब देने का भी निर्देश दिया है।;
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत तमाम मशहूर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Wrestling Federation of India President Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर खेल मंत्रालय सख्त हो गया है। खेल मंत्रालय ने इस मामले को लेकर बृजभूषण से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का भी निर्देश दिया है।
बृजभूषण शरण सिंह ने दी सफाई
वही गंभीर आरोपों के बाद बृजभूषण शरण सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि क्या कोई है जो सामने आकर कह सकता है कि फेडरेशन ने किसी एथलीट को परेशान किया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जैसे ही मुझे पता चला धरना दिया जा रहा है, पर मुझे नहीं पता था कि आरोप क्या है, लेकिन मैंने तुरंत फ्लाइट पकड़कर आ गया। विनेश (Wrestler Vinesh Phogat) ने जो सबसे बड़ा आरोप लगाया है, क्या कोई है जो यह कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट को परेशान किया? कोई तो होना चाहिए। क्या उन्हें पिछले दस साल से फेडरेशन से कोई दिक्कत नहीं थी?
इसके पीछे बड़े उद्योगपति का हाथ
उन्होंने आगे कहा कि जब नए नियम कानून आते हैं तो मुद्दे सामने आते हैं। हड़ताल पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट (National Tournament) में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि किसी तरह का कोई उत्पीड़न नहीं हुआ है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हू। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें किसी बड़े आदमी का हाथ है, किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है। यह एक साजिश है। विनेश के साथ पर बृज भूषण सिंह ने कहा मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली ड्रेस क्यों पहनी थी? उसके मैच हारने के बाद, मैंने केवल उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया।
विनेश फोगाट का पलटवार
उन्होंने कहा कि 97 फीसदी खिलाड़ी मेरे साथ हैं, आप चाहें तो उनसे वोट करा लीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है। जब मेरा नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं। तो वहीं बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के स्पष्टीकरण पर पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट का भी रिएक्शन आया। दोनों पहलवानों ने का कहना है कि वह अपने बचाव में हमारे आरोपों को गलत बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बातें सच हैं, उनकी बातें झूठी हैं। जांच होनी चाहिए। हम प्रधानमंत्री के पास जाएंगे और अपनी कहानी बताएंगे।