महाराष्ट्र में MVA सरकार गिरने के बाद शरद पवार का बड़ा फैसला, NCP के सभी विभाग और प्रकोष्ठ भंग, पढ़िये वजह

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने आज ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की है, लेकिन बताया कि...;

Update: 2022-07-21 10:16 GMT

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद अब MVA के सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सक्रिय हो चुकी है। पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनसीपी (NCP) के सभी विभाग और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने आज ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की है, लेकिन कहा है कि यह फैसला महाराष्ट्र (Maharashtra) या किसी अन्य राज्य इकाई पर लागू नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट में लिखा, 'एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस और राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस को छोड़कर पार्टी के सभी राष्ट्रीय स्तर के विभाग और प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।' उन्होंने आगे लिखा कि यह फैसला महाराष्ट्र या किसी अन्य प्रदेश की राज्य इकाई पर लागू नहीं है।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने सभी विभागों व प्रकोष्ठों को भंग करने के पीछे की वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद एनसीपी के समक्ष चुनौती आ गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना मिलकर आगे एनसीपी को नुकसान पहुंचा सकती है। यही कारण है कि नए सिरे से सभी विभागों व प्रकोष्ठों का गठन किया जाए ताकि जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत रहे। 

Tags:    

Similar News