पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले NCP चीफ शरद पवार, 'संपत्ति जब्त करने का तरीका अवैध'

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ईडी की कार्रवाई के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शरद पवार (Sharad Pawar) ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।;

Update: 2022-04-06 14:03 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ईडी की कार्रवाई के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शरद पवार (Sharad Pawar) ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान शरद पवार ने कई मुद्दों पर चर्चा की लेकिन बैठक के बाद बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मैंने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और ईडी द्वारा सांसद संजय राउत की संपत्ति कुर्क करने के मुद्दें पर बातचीत की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच सिर्फ कृषि मुद्दों पर चर्चा हुई है। दिल्ली में बातचीत के दौरान कहा कि मैंने संजय राउत की संपत्तियों की कुर्की का मामला प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाया। अगर कोई केंद्रीय एजेंसी ऐसा कदम उठाती है, तो उसे इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। उनके खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में उठे ताजा मामले को लेकर राजनीतिक हालात को देखते हुए यह बैठक बेहद अहम है। एनसीपी के दो प्रमुख नेता, राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जेल में हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार रात पवार के आवास पर कई पार्टियों के विधायकों के साथ डिनर पर शामिल हुए थे। ऐसेमें कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, विधायक पहली बार विधायक बनने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली आए थे। संसद भवन परिसर में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच 25 मिनट तक बातचीत हुई। बीते मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और उनके एक सहयोगी की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। 

Tags:    

Similar News