Adani Controversy: अडानी मामले में SC ने वित्त मंत्री से मांगा था जवाब, जानिए निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अडानी समूह को लेकर कई टिप्पणी की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जवाब मांगा था। जानिए वित्त मंत्री ने जवाब में क्या कहा...;

Update: 2023-02-11 11:26 GMT

Adani-Hindenburg Controversy: अडानी मामले को लेकर चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है। मोदी सरकार एक ओर जहां विपक्ष के निशाने पर है तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मामले में जवाब मांगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर जमकर पलटवार किया था, वहीं अब वित्त मंत्री ने भी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने आज भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीतारमण ने मीडिया से बातचीत में अडानी मामले पर अपनी राय रखी।

मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री nirmala sitharaman ने adani hindenburg मामले में कहा कि भारत में काम करने वाली रेग्युलेटरी संस्थाओं के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। उन्हें अपने क्षेत्र के बारे में बेहतर समझ है। रेग्युलेटर द्वारा इस मुद्दे पर काम किया जा रहा है।

वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी में तकनीक का ज्यादा रोल है, इसलिए हम तमाम देशों से बात कर रहे हैं। अगर cryptocurrency को लेकर नियम लाना हुआ तो कोई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। यह इसलिए क्योंकि क्रिप्टो पर एक अकेला देश कुछ नहीं कर सकता।

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इस पर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं। याचिका पर सुनवाई करते हुए SC ने शुक्रवार को निवेशकों के हित को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने हिदायत देते हुए कहा कि अडानी कंपनी बाजार को प्रभावित करती है, इसलिए इस मुद्दे को सावधानी से सुलझाया जाए। इसके साथ ही मामले में बाजार नियामक सेबी और वित्त मंत्रालय से जवाब मांगा है। Supreme Court ने मामले में अगली सुनवाई 13 फरवरी के लिए तय की है। 

Tags:    

Similar News