शिया धर्मगुरु बोले- अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी सम्मान करें, सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने भी लोगों से शांति की अपील की

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर बैठक के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर जो भी फैसला सुनाएगा, हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।;

Update: 2019-11-05 13:42 GMT

अयोध्या फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में मुस्लिम धर्मगुरु और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता मौजूद रहे। इनका अलावा बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाहनवाज़ हुसैन और फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली भी बैठक में मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर बैठक के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर जो भी फैसला सुनाएगा, हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। 

वहीं अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हर किसो को एकमत होना चाहिए और सभी धर्मों के लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हम सभी दरगाहों के लोगों को दिशा-निर्देश देंगे कि वे अफवाहों और फर्जी खबरों पर विश्वास न करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News