शिवसेना का आरोप, भाजपा हिंदू-मुसलमान में बंटवारे की कोशिश कर रही
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि क्या हिंदू अवैध शरणार्थियों की चुनिंदा स्वीकृति देश में धार्मिक युद्ध छेड़ने का काम नहीं करेगी?;
शिवसेना ने सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही मोदी सरकार पर हिंदू और मुस्लिमों को बांटने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवसेना ने कहा कि देश में क्या समस्याओं की कमी है जो बाहर का बोझ सीने पर लिया जा रहा है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि क्या हिंदू अवैध शरणार्थियों की चुनिंदा स्वीकृति देश में धार्मिक युद्ध छेड़ने का काम नहीं करेगी? शिवसेना ने अपने पत्र में मोदी की केंद्र सरकार पर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हिंदुओं और मुस्लिमों का अदृश्य विभाजन करने का आरोप लगाया है।
शिवसेना ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिल की आड़ में वोट बैंक की राजनीति करना देशहित में नहीं है। साथ ही शिवसेना ने पीएम मोदी से कुछ पड़ोसी देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है।
अवैध शरणार्थियों में से केवल हिंदुओं को स्वीकार ठीक नहीं
शिवसेना यह भी कहा यह सच है, हिंदूओं के लिए भारत के अलावा कोई दूसरा देश नहीं है पर अवैध शरणार्थियों में से केवल हिंदुओं को स्वीकार किया जाता है तो देश में एक गृह युद्ध नहीं छिड़ जाएगा? यदि इस बिल की आड़ में वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश की जा रही है तो यह देश के हित में नहीं है।
शिवसेना के मुखपत्र में यह भी लिखा है पाकिस्तान की तरह पीएम मोदी को अन्य पड़ोसी देशों को भी कड़ा सबक सिखाना चाहिए। जो हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी और जैन समुदायों पर अत्याचार करते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App