शिवसेना को मिला प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो विधायकों का समर्थन
महाराष्ट्र में चुनाव (Maharashtra Elections) के बाद सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक के बीच प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के दो नेताओं ने शिवसेना (Shiv Sena) को अपना समर्थन दिया है।;
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक के बीच शिवसेना को प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो और विधायकों का समर्थन मिल गया है। अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के बच्चू कडू और मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के राजकुमार पटेल ने शनिवार रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंप दिया।
Shiv Sena gets support of 2 more MLAs of Prahar Janshakti Party. Bachchu Kadu of Achalpur assembly constituency and Rajkumar Patel of Melghat assembly constituency met Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray last night and extended their support to him. #Maharashtra pic.twitter.com/VaWe4jLQ6T
— ANI (@ANI) October 27, 2019
बता दें कि 288 विधान सभा सीटों वाले महाराष्ट्र में शिवसेना को 56 सीटें तो उसकी सहयोगी भाजपा को 105 सीटों पर जीत मिली हैं। जिसके बाद से ही शिवसेना राज्य में सरकार बनाने के लिए 50-50 फार्मूले पर अड़ी हुई है। ऐसे मेें उसे अन्य पार्टियों से समर्थन मिलना भाजपा के लिए खतरे की घंटी कहा जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App