राहुल गांधी के बाद संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- 'विरोध करने वाले सभी देशद्रोही'
केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नजर में आंदोलनकारी किसान 'खालिस्तानी' और पूंजीपति उसके 'सबसे अच्छे दोस्त' हैं।;
केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नजर में आंदोलनकारी किसान 'खालिस्तानी' और पूंजीपति उसके 'सबसे अच्छे दोस्त' हैं। अब राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
कल हम कुछ बोलेंगे तो हमें भी देशद्रोही बोलेंगे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने जो बात कही है वो देश की भावना है। जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसे आप देशद्रोही बोलेंगे। किसानों को आप देशद्रोही, पाकिस्तान और चीन के साथ साठगांठ है बोलेंगे। कल हम कुछ बोलेंगे तो हमें भी देशद्रोही बोलेंगे।
केंद्र सरकार के लिए पूंजीपति 'सबसे अच्छे दोस्त'
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार के लिए:
* विरोध करने वाले स्टूडेंट्स राष्ट्र-विरोधी हो जाते हैं।
* देश के जिम्मेदार और चिंतित नागरिक अबर्न नक्सल हो जाते हैं।
* प्रवासी मजदूरों को कोरोना कैरियर कहा जाता है।
* बलात्कार के पीड़ितों का कोई अस्तित्त्व नहीं है।
* विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान खालिस्तानी हैं... और क्रोनी कैपिटलिस्ट उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं।