Shimla : भारी बारिश से ढहा शिवमंदिर, 9 की मौत, सीएम ने किया निरीक्षण
हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को भारी बारिश की वजह से शिव मंदिर ढह गया है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की पुष्टी सीएम ने ट्वीट कर की है।;
landslide in Shimla : हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को भारी बारिश की वजह से शिव मंदिर ढह गया है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत बचाव का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिखू मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव मंदिर ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई है। समर हिल इलाके में मंदिर में भूस्खलन में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सावन के सोमवार के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु जुटे थे। एक अधिकारी का कहना है कि घटना के वक्त मंदिर में करीब 50 लोग जमा थे। मलबे में फंसे 9 शवों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है।
मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिखू समर हिल इलाके में मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया।
सीएम सुखविंदर सिंह सिखू ने ट्वीट कर जताया दुख
सीएम सुखविंदर सिंह सिखू ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत-बचाव के निर्देश दिए है।
बता दें कि इससे पहले हिमाचल के सौलन जिले के जादौन गांव में बादल फट गया था। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल के जादोन गांव में फटा बादल, सात की मौत