शिवराज कैबिनेट में तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह बने मंत्री, सीएम ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि साथी श्री तुलसी सिलावट जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।;
शिवराज कैबिनेट का रविवार को विस्तार हो गया है। शिवराज कैबिनेट में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन्हें शपथ दिलाई है। इसके बाद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तुलसी सिलावट को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि साथी श्री तुलसी सिलावट जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। अब एक नई ऊर्जा के साथ हम साथ मिलकर मध्य प्रदेश की प्रगति एवं विकास के लिए कार्य करेंगे। मुझे विश्वास है कि सशक्त और समर्थ #AatmaNirbharMP के निर्माण का सपना तेजी से साकार होगा।
तुलसी सिलावट ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि मैंने आज तीसरी बार शपथ ली है। विभाग मुख्यमंत्री के अधिकारी क्षेत्र में हैं, मुझे जो विभाग मिलेगा मैं उसमें काम करूंगा।