Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, आफताब का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में आफताब (Aaftab Poonawala) के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है।;

Update: 2022-11-21 16:21 GMT

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में आफताब (Aaftab Poonawala) के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है। श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब साकेत कोर्ट (Saket Court) ने पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) कराने की मंजूरी दे दी है।

नार्को टेस्ट के बाद अब पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक लैबोरेटरी को पांच दिन के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। बीते गुरुवार को कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी। हालांकि, सोमवार को कोर्ट ने मामले में जांच अधिकारी को आरोपी पर थर्ड डिग्री सजा का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है और साथ ही पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग को स्वीकार कर लिया है।

श्रद्धा हत्याकांड में 18 अक्टूबर को सुबह 4 बजे एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आफताब गली नंबर 1 से गुजरते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो से कई सवाल उठ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ एक बड़ा खुलासा हुआ कि हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला द्वारा खरीदारी के बिलों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि आरोपी ने श्रद्धा के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल सिर्फ फ्रिज खरीदने के लिए किया था। इसके अलावा पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी को अलग से मोबाइल नंबर दिया गया था।

छतरपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से फ्रिज खरीदा गया था। आरोप है कि श्रद्धा के शव के टुकड़े रखने के लिए आफताब ने फ्रिज खरीदा था। जांच में अलग-अलग संपर्क सूत्र मिलने के बाद पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कितने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी श्रद्धा की हत्या के बाद मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गया था।  

Tags:    

Similar News