Shraddha Murder Case: श्रद्धा के गुनाहगार आफताब को तिहाड़ जेल भेजा, अब नार्को टेस्ट कराने की तैयारी

श्रद्धा मर्डर केस का मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को आज कोर्ट की सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज से आरोपी आफताब का नया ठिकाना तिहाड़ जेल होगा।;

Update: 2022-11-26 11:44 GMT

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) का आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। यहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Aftab judicial custody) में भेज दिया है। आज से आरोपी आफताब का नया ठिकाना तिहाड़ जेल (Tihar Jail) होगा। आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ही कोर्ट की कार्यवाही में शामिल किया गया।

पुलिस बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस की मिस्ट्री को जल्द से जल्द सुलझाने में जुटी हुई है। बीते दिन शुक्रवार को पॉलीग्राफी टेस्ट के तहत आरोपी आफताब से पूछताछ की गई। अब सूत्रों से प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक, 28 नवंबर के दिन आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट किया जा सकता है। सोमवार के दिन टेस्ट रोहिणी की एफएसएल लैब में करवाया जाएगा। यहीं पर आफताब का दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। दिल्ली पुलिस नार्को टेस्ट को लेकर तमाम तैयारियों में जुटी हुई है।

नार्को टेस्ट से श्रद्धा मर्डर केस की सुलझेगी गुत्थी

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब ने भले ही अपना गुनहा कुबूल कर लिया हो, लेकिन कोर्ट के सामने उसे आरोपी सिद्ध करने के लिए दिल्ली पुलिस जरूरी सबूतों की तलाश में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी आफताब केस की पूछताछ के दौरान सही से सहयोग नहीं कर रहा है, जिस कारण सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा है। नार्को टेस्ट के होने के बाद दिल्ली पुलिस को सबूत जुटाने में बड़ी मदद मिलेगी।

क्या होता है नार्को टेस्ट

विशेषज्ञों की मानें तो नार्को टेस्ट से रसायनिक विज्ञान की मदद से किसी आरोपी या संबंधित व्यक्ति का झूठ पकड़ा जा सकता है। टेस्ट के तहत व्यक्ति के नर्वस सिस्टम की जांच की जाती है। व्यक्ति को नींद जैसी अवस्था में लाने के बाद उससे सवाल पूछे जाते हैं। टेस्ट के दौरान डॉक्टर व्यक्ति के ब्लड प्रेशर और पल्स पर निगरानी रखते हैं। हालांकि नार्को टेस्ट में व्यक्ति सभी जवाब शत प्रतिशत सही देगा, इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है। 

Tags:    

Similar News