Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस के हाथ लगा बड़ा 'ऑडियो सबूत', आफताब को सैंपल टेस्ट के लिए CBI मुख्यालय लाया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी आफताब को ऑडियो की टेस्टिंग के लिए सीबीआई दफ्तर लेकर पहुंची है।;
दिल्ली पुलिस लंबे समय से श्रद्धा हत्याकांड की लगातार जांच कर रही है। इसी बीच पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस को आफताब का एक ऑडियो मिला है। अब वॉयस सैंपल की टेस्टिंग के लिए उसे CBI मुख्यालय लाया गया। सीबीआई सोमवार को सुबह 8 बजे आफताब को लेकर तिहाड़ जेल से निकली थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी आफताब को ऑडियो की टेस्टिंग के लिए सीबीआई दफ्तर लेकर पहुंची है। इस मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस ऑडियो से हत्या के कारणों का पता लगाने में काफी मदद मिलेगी। पुलिस इस ऑडियो से आफताब की आवाज को मिलाया जाएगा। उसके बाद वॉयस सैंपल लिए जाएंगे। ये ऑडियो दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ा सबूत है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आफताब का नार्को टेस्ट कराया गया। फिलहाल, आफताब को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है। इससे पहले एफएसएल के अधिकारियों ने दो दिसंबर को आफताब का जेल के अंदर पोस्ट नार्को टेस्ट कराया था।
बता दें कि आफताब पूनावाला पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप है। बीती 12 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में दिल्ली के महरौली इलाके से आफताब को गिरफ्तार किया था। आफताब ने श्रद्धा का गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर के करीब 35 टुकड़े किए थे। बाद में कई दिनों तक टुकड़ों को घर में ही फ्रिज में रख दिया। आफताब में 5 महीने पहले हत्या की थी और इस दौरान वह शव के टुकड़ों को जंगलों और इधर-उधर फेंकता रहा। 18 मई 2022 की शाम 27 साल की श्रद्धा की आफताब ने गला रेत कर हत्या कर दी थी।