Badrinath और यमुनोत्री के कपाट इस दिन होंगे बंद, 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
Badrinath Dham Doors Closed: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अब तक बद्रीनाथ धाम में करीब 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जानें किस तारीख को बंद होंगे कपाट...;
Badrinath Dham Doors Closed: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) अब समाप्ति की तरफ तेजी से बढ़ रही है। केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट बंद होने की तारीख की घोषणा के बाद अब बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट बंद होने की भी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस फैसले की घोषणा आज दशहरे के मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित एक धार्मिक समारोह के अवसर पर की गई।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने किया ऐलान
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिष्ठित बद्रीनाथ धाम 18 नवंबर से सर्दियों के मौसम के लिए अपने दरवाजे बंद कर देगा। यहां पर एक धार्मिक समारोह के आयोजन में तीर्थ पुरोहितों, धार्मिक नेता समेत हजारों की संख्या में तीर्थयात्री मौजूद थे। श्री बद्रीनाथ धाम के दरवाजे इस साल की शुरुआत में 27 अप्रैल को भक्तों के लिए खोले गए थे।
अब तक चारधाम में कई तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अक्टूबर तक चार-धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है। यात्रा शुरू होने के बाद 17,8000 से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। वहीं, 15,9000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए हैं। साथ ही, 8,46000 श्रद्धालुओं ने गंगोत्री के दर्शन किए और 6,94,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री के दर्शन किए व 1,77000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि श्री गंगोत्री धाम 14 नवंबर को सर्दियों के मौसम के लिए बंद हो जाएगा, जबकि श्री यमुनोत्री धाम 15 नवंबर को बंद हो जाएगा। सर्दियों के दौरान मंदिर के कपाट का यह वार्षिक समापन है। बता दें कि उत्तराखंड में चारों धामों केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट साल में केवल 6 महीने के लिए ही खोले जाते हैं।