बंगाल से बड़ी खबर: सीएम ममता के खिलाफ रैली कर रहे शुभेंदु अधिकारी हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
एक रैली में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu adhikari ) चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।;
बंगाल (Bengal) के बीरभूम हिंसा को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक रैली में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu adhikari ) चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी रैली निकाल रही थी, उसी वक्त यह हादसा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी जब रैली में शामिल हुए तो इसी दौरान बैरिकेड्स की वजह से घायल हो गए। इसके बाद जल्द ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी रैली पुलिस प्रशासन भी मौजूद था। अभी तक पार्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अभी तक बीजेपी की ओर से अस्पताल से कोई जानकारी रिलीज नहीं की गई है।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी हिंसा के विरोध में रैली निकाल रहे थे, तभी कार्यक्रम के दौरान उनके पैरों पर लोहे का बैरिकेड गिर गया और वह घायल हो गए। अधिकारी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में सरकार पर आरोप लगाया। सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को जबरन परिसर में एंट्री करने से रोकने के लिए पुलिस ने बीडीओ कार्यालय के बाहर बैरिकेड्स लगा रखे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी बीरभूम हिंसा की जांच सीबीआई कर रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही सीबीआई ने जांच शुरू कर दी। बीती 21 मार्च को कुछ बदमाशों ने घरों में आग लगा दी और आठ लोगों को जिंदा जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था और हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए।