Sidhu Moose Wala: सुरक्षा वापस लेने के मामले पर सीएम ने दिए जांच के आदेश, HC ने लगाई सरकार को फटकार
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले पर एक तरफ खुद सीएम भगवंत मान ने सुरक्षा वापस लेने वाले फैसले की जांच के आदेश दे दिए हैं;
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले पर एक तरफ खुद सीएम भगवंत मान ने सुरक्षा वापस लेने वाले फैसले की जांच के आदेश दे दिए हैं तो वहीं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा एचसी के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उस फैसले की भी जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसको लेकर सरकार की सबसे ज्याद खिंचाई हो रही है। सुरक्षा वापस लिए जाने के पैसले की भी जांच होगी।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच सिटिंग जज से कराने का अनुरोध करेगी। यह पंजाबी गायक के पिता बलकौर सिंह मूसेवाला के एक पत्र के बाद आया है, जिसमें जांच का अनुरोध किया गया था।
डीजीपी पंजाब वीके भवरा ने कहा कि मैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैंने उसे कभी गैंगस्टर नहीं कहा। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा। बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति की पोल खुल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है, उनके लिए पंजाब पुलिस को पेशेवर रूप से गैर-राजनीतिक और निष्पक्ष खतरे का आकलन करना चाहिए। सुरक्षा हटाई गई, यह सब राजनीति से प्रेरित है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि 400 लोगों की सुरक्षा क्यों हटाई गई।